सैंपल कलेक्शन तथा संक्रमित मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति
पीएमसीएच माइक्रो बायोलॉजी लैब तक सैंपल पहुंचाने के लिए 2 एंबुलेंस रहेगी गतिशील
उपायुुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर से कोविड अस्पताल तक पहुंचाने तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के अनुरूप सैंपल कलेक्शन करने के लिए 12 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही सदर अस्पताल के लिए भी 2 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की है, जो सेंट्रल अस्पताल, पीएमसीएच कैथ लैब, सदर अस्पताल, टाटा अस्पताल, भूली अस्पताल से प्रतिदिन सैंपल लेकर पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब तक पहुंचाने का काम करेगी।
उपायुक्त ने धनबाद, बाघमारा और तोपचांची तथा झरिया एवं बलियापुर के लिए तीन-तीन, निरसा कलियासोल एवं एग्यारकुंड के लिए एक तथा पूर्वी टुंडी, टुंडी एवं गोविंदपुर के लिए 2 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की है।