सोने के भाव में रिकॉर्ड उछाल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में एक तरफ जरूरत की हर चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है । आम लोगों को तीन महीने के लाॅकडाउन पीरियड को झेलने के बाद पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने से हर आम और खास लोगों पर असर पड़ रहा है । आज इसी सिलसिले में सोने के भाव ने अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच कर देश के सर्राफा बाजार में हलचल पैदा कर दी है । आज देश भर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम में ₹ 647 चढकर ₹48300 हो गया है । वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम में ₹593 तेज होकर ₹44243 पर पहुंच गया है । चांदी में ₹966 प्रति किलो में तेजी आयी है ।