सोमवार को आठ स्थान पर की जाएगी आरएटी किट से तीन हजार लोगों की जांच

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार, 24 अगस्त, को आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 3000 लोगों की जांच की जाएगी।

वार्ड 29 एवं 30 के लिए पथराकुल्ही सामुदायिक भवन, जोड़ा तालाब के पास, मनाइटांड़, वार्ड 22, 23 एवं 24 के लिए आश्रय गृह, स्टील गेट सरायढेला, वार्ड 32 एवं 33 के लिए सामुदायिक भवन, नई दिल्ली रोड, धनसार, वार्ड 15, 16 एवं 17 के लिए एमपीआइ हॉल, बुधनी हटिया, भूली में जांच की जाएगी।

वार्ड 43 ऊपर कुल्ही, वार्ड 45 चौथाई कुल्ही, वार्ड 43 शमशेर नगर एवं शाहनगर के लिए मिनी आईटीआई झरिया, वार्ड 39 के भौंरा, गांधीनगर, परसियाबाद तथा वार्ड 50 के 36 नंबर कॉलोनी की जांच जीएम ओल्ड बांग्ला भौंरा में तथा वार्ड 52 के न्यू मोती नगर, वार्ड 49 के टीना धौड़ा, वार्ड 52 के आजाद नगर तथा सुदामडीह के लिए सीएचसी चासनाला में आरएटी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed