होम स्कूल प्रबंधक एवं किताब दुकानों की मनमानीपन को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा AnantSoch March 18, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट स्कूली बच्चों के अभिभावकों को किताबों एवं स्टेशनरी सामानों के खरीदने के स्कूल प्रबंधन के द्वारा जारी किए गए फरमान पर शिक्षा विभाग अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो गया है। इसे देखते हुए आज दिनांक 18-03-2023 को झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मांग की है कि सरकारी आदेशों का अनुपालन प्रशासन प्राइवेट स्कूलों से सख्ती से करवाए।अभी भी प्राइवेट स्कूल एवम बुक स्टोरों के साठगांठ से स्कूल प्रशासन किताब,कॉपी एवम स्टेशनरी आइटम चिन्हित दुकानों से ही खरीदने के लिए बाध्य कर रही है। स्कूल प्रबंधक एवं किताब दुकान का अपवित्र गठबंधन और एकाधिकार पर कार्रवाई करने की अपील की है ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके। सरकारी आदेश सिर्फ कागजों की शोभा बनकर न रह जाए। उच्च पद पर आसीन पदाधिकारियों एवम प्रशासन की जिम्मेवारी है। यह बातें झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने अनंत सोच लाइव को बताया। उपायुक्त महोदय के नेतृत्व में बनी जिला फीस कमिटी ने भी अभी तक अपना अस्तित्व और कार्य का निष्पादन सही से परिपूर्ण नही किया है। फीस कमिटी की हरएक साल नियमानुसार समीक्षात्मक बैठक भी नही हो रही है। स्कूल यूनिफाॅर्मो के नियमो की अनदेखी निजी विद्यालय प्रबंधक कर रहे है और अपनी मनमर्जी चला रहे है। इन सभी उपर्युक्त विषयो पर उपायुक्त महोदय अविलंब करवाई करे वरना संगठन आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा।प्रतिनिधिमंडल में महासचिव श्री मनोज मिश्रा, सचिव श्री संतोष कुशवाहा, मीडिया प्रभारी श्री रतिलाल महतो एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार शामिल थे। Continue Reading Previous पहला कदम स्कूल में नेशनल ट्रस्ट के निदेशक सहित कई लोगों क्रियाकलापों को देखकर सराहना कीNext धनबाद में एयरपोर्ट को लेकर बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री को मांगपत्र सौंपा More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website