स्कूल संचालकों के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश की अवहेलना को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है एवं कई मौतें भी हो रही है, ऐसे में स्कूल संचालकों द्वारा सरकार के आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इन्द्र भूषण सिंह ने दिनांक 02-03-2021 को पत्र लिखकर सभी स्कूल के संचालकों एवं प्रबंधन को नये सत्र के लिए किसी भी कक्षा के बच्चों को नये एवं अतिरिक्त पुस्तक लेने के लिए दवाब नहीं बनाया जाना है पर उनके आदेश को धत्ता बताते हुए धनबाद के कई नामी स्कूलों ने एक से लेकर चार पांच किताबों को बदल कर अभिभावकों पर बोझ बढ़ा दिया गया है। लोगों को किताबों को खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
आज इसी सिलसिले में झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने मुख्यमंत्री, झारखंड सहित उपायुक्त, धनबाद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को ट्वीट कर इस पर संज्ञान लेने की गुजारिश की है।