स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने की वजह से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वहीं सरकार की निष्क्रियता की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। चोरी की घटना में बढ़ोतरी की एक वजह सड़कों पर स्ट्रीट लाइट का नहीं जलना भी है।
इसी सिलसिले में आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष, मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के श्री कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के नगर आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार को पत्र लिखकर धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने की वजह से दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसी ही एक घटना बुधवार रात में श्री दानीनाथ शिवमंदिर सह साईं मंदिर के बगल में अवस्थित पार्वती ज्वेलरी की दुकान में शटर तोड कर चोरों ने चोरी का अथक प्रयास किया। श्री मधुरेन्द सिंह ने कुछ दिन पहले भी तत्कालिन नगर आयुक्त को स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने की शिकायत टेलीफोन से की थी। उन्होंने कहा कि बेकारबांध से लेकर बारामुडी होते हुए बिरसा मुंडा पार्क तक यह स्ट्रीट लाइट लगी हुई है पर कुछ एक लाईट जलती है। पूर्व नगर आयुक्त ने उस वक्त मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था। कुमार मधुरेन्द सिंह ने कहा है कि चोरों के आतंक को देखते अविलंब बेकारबांध से लेकर बिरसा मुंडा पार्क तक की लाइट को ठीक कराया जाये । उन्होंने कहा है कि अगर स्ट्रीट लाइट जलती रहती तो मंदिर के लाइट को तोड़ कर चोरी करने के प्रयास में कामयाबी नहीं मिलती।
इस पत्र की प्रति उन्होंने धनबाद के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं वार्ड नं 20 के पार्षद श्री अशोक पाल को भी दी है।