स्नातकोत्तर गणित की द्वितीय टॉपर बनी तोपचांची की पूनम कुमारी
चंदन पाल की रिपोर्ट
तोपचांची: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में गणित विषय में तोपचांची के कामता गांव निवासी पन्ना लाल महतो की पुत्री पूनम कुमारी द्वितीय टॉपर बनी है। पूनम कुमारी को कुल 1391 अंक प्राप्त हुए हैं।
पूनम कुमारी की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उनके परिवार और दोस्तों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
यह उपलब्धि पूनम कुमारी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
पूनम कुमारी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके परिवार और शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है।वर्तमान समय में पूनम कुमारी तोपचांची के मदैयडीह स्थित लक्ष्य ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान में गणित विषय की शिक्षिका के रुप में शिक्षण कार्य कर रही है।