स्पेशल कोरोना जांच को लेकर उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडरों को दिए हॉटस्पॉट में सघन जांच करने का निर्देश

0

मृत्यु व पॉजिटिव केस के अध्ययन के बाद किया है हॉटस्पॉट का चयन

वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने रविवार की संध्या सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ ऑनलाइन बैठक कर 10 मई से शुरू होने वाली स्पेशल कोरोना जांच में हॉटस्पॉट एरिया में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया।

ऑनलाइन बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर स्थानीय थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर, लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक जांच करेंगे। विशेष रुप से धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एनएच-2, चिरकुंडा एवं मैथन चेक पोस्ट, मिडिल स्कूल आसना, टुंडी एवं मनियाडीह पुलिस स्टेशन सहित अन्य हॉटस्पॉट एरिया में विशेष कैंप लगाकर अगले आदेश तक लगातार जांच अभियान चलाएंगे। इसके लिए मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की सहायता से लोगों को जागरूक कर उनका टेस्ट करेंगे।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों मृत्यु एवं पॉजिटिव केस के अध्ययन के बाद हॉटस्पॉट एरिया का चयन किया गया है। स्पेशल कोरोना जांच में विशेष निगरानी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों की जांच करनी है।

उल्लेखनीय है कि मई 2021 से जिले के 29 स्पॉट पर आरएटी, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाई जाएगी। स्पेशल ड्राइव हर्ल सिंदरी, एमपीएल, चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेड क्रॉस भवन, कला भवन, हीरापुर, दुर्गा मंदिर, सरायढेला, पुटकी, बस्ताकोला, पंचायत भवन कतरास मनयाडीह, टुंडी व पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन, बलियापुर, धनबाद सदर, झरिया, बाघमारा, टुंडी, गोविंदपुर, तोपचांची, निरसा तथा यूपीएचसी सिंदरी में चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *