स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 5615 की हुई जांच, 87 मिले पॉजिटिव
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों तथा संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिले में स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाई गई।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज सम्पूर्ण झारखण्ड में स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाई गई है।
उन्होंने बताया कि स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 5615 लोगों की जांच की गई। इसमें 87 पॉजिटिव मिले।
धनबाद रेलवे स्टेशन में 979 में 20, बस स्टैंड में 188 में 4, धनबाद, तोपचांची, झरिया, बाघमारा, टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर एवं निरसा में 3407 लोगों में 36, एसएनएमएमसीएच 46 में 0, बेरा सीआइएसएफ कैंप, टाटा जामाडोबा, बरवा पंचायत, आस्था अंकित अपार्टमेंट (हॉटस्पॉट) में 494 में 25, एनएच-2 एवं चिरकुंडा चेकपोस्ट पर 674 लोगों में 2 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।