स्पेशल रेपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
12 स्थान पर 746 लोगों की जांच में सभी निकले कोरोना नेगेटिव
17 स्थान पर 3124 लोगों की जांच में 1.2% (48) मिले पॉजिटिव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने, निरंतर जांच अभियान चलाकर संक्रमित को आइसोलेट कर उनका उपचार करके स्वस्थ करने के उद्देश्य से विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत आज 29 स्थान पर 3870 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 12 स्थान पर 746 लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव मिला। वहीं शेष 17 स्थान पर 3124 लोगों की जांच में 48 (1.2%) संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक पॉजिटिव ओल्ड पीएचसी तोपचांची में मिले। यहां 158 की जांच में 8 लोग संक्रमित मिले।
माइंस एरिया मुनिडीह कोलियरी 383, यूएमएस भूतगढ़िया 120, एपीएचसी रघुनाथपुर 39, मेढा पंचायत 110, आमकूड़ा 9, हाई स्कूल प्रधानखंता 91 तथा सीएचसी बलियापुर में 50 लोगों की जांच में एक-एक संक्रमित मिला।
केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 113, सिंदरी नागल हॉस्टल 106, चिरकुंडा चेकपोस्ट 400 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में तीन-तीन संक्रमित मिले।
एनटीएसटी डिस्पेंसरी 195 में 4, लायकडीह डिस्पेंसरी 174 में 4, बीसीसीएल महुदा बाजार 312 में 6, राजस्थानी धर्मशाला कतरास 247 में 5 पॉजिटिव मिले।
डीएवी पाथरडीह, मिडिल स्कूल लछुरायडीह, मिडिल स्कूल केसका, पंचायत भवन मैरनवाटांड, पार्षद मिडिल स्कूल पिठाकीयारी, यूएमएस मुगमा, डूमरकुंडा उत्तर, काली पहाड़ी दक्षिण, डुमरिया पंचायत भवन, एपीएचसी चिरकुंडा, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 तथा सीएचसी बाघमारा में सभी लोग नेगेटिव मिले।