स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
16 स्थान पर मिले सभी नेगेटिव, 11 स्थान पर मिले 33 पॉजिटिव
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में आज 16 स्थान पर सभी लोग नेगेटिव मिले। वहीं 11 स्थान पर 35 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।
भूतगढ़िया में 71, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 85, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 35, मिडिल स्कूल केसका 59, रघुनाथपुर 17, मैरनवाटांड 153, पार्षद मिडिल स्कूल 5, मुगमा 5, मेढा 17, आमकूड़ा 40, चिरकुंडा 46, वार्ड-16 56, प्रधानखंता 30, बलियापुर 67, गोविंदपुर 93 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 350 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
रिलायबल शोरूम शॉरूम 299 में चार, सीएचसी सदर 8 में एक, डीएवी पाथरडीह 68 में एक, डूमरकुंडा 15 में एक, कालीपहाड़ी दक्षिण 30 में एक, प्राइमरी स्कूल कलियासोल 154 में एक, खरखरी 214 में एक, राजस्थानी धर्मशाला 120 में एक, पंचायत सचिवालय बिल्डिंग 182 में 8, सीआरपीएफ कैंप तोपचांची 40 में 13 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 296 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।
आज 27 स्थान पर 2555 लोगों की जांच की गई जिसमें कुल पॉजिटिव की संख्या 33 (1.3%) रही।