स्वच्छता अभियान को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के साथ बैठक की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
01-10-2023, रविवार को आयोजित होने वाले देशव्यापी स्वच्छता अभियान को लेकर धनबाद में भी केंद्र सरकार के विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय व्यवसायिक संगठन धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स,पार्क मार्केट ने भी हिस्सा लेने की बात कही है। यह अभियान आयकर विभाग एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स का संयुक्त अभियान होगा। आज इसी सिलसिले में धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय से श्री अशोक कुमार, आयकर अधिकारी (मुख्य), प्रशासन, श्री विनोद पाठक, आयकर अधिकारी (टीडीएस), श्री धनंजय शर्मा, आयकर निरीक्षक, श्री पुनीत कुमार, क्लर्क एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन एवं चैंबर के पदाधिकारियों ने चैंबर कार्यालय में बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। आयकर विभाग की टीम एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने चिल्ड्रेन पार्क को पूरी तरह से साफ करने को लेकर पार्क के विभिन्न जगहों को देखा।
आयकर अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि आयकर विभाग के आयकर विभाग, धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त के नेतृत्व में आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे।
धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया ने बताया की हमारे चैंबर के पदाधिकारी एवं सदस्य अभियान के लिए विशेष टी शर्ट एवं टोपी पहनकर अभियान में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि चैंबर के तरफ से लगभग पचास लोग उपस्थित होकर पार्क की सफाई करेंगे।
आज के इस विशेष बैठक में धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के संरक्षक श्री राजेन्द्र वर्णवाल, उपाध्यक्ष श्री राजेश साव, सह सचिव श्री अमोद श्रीवास्तव, श्री रंजन गुप्ता, संगठन मंत्री श्री राजीव नयन, श्री आनंद प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य श्री बुला चंद्रा एवं श्री संदीप चोपड़ा उपस्थित थे।