स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत धनबाद आयकर विभाग एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर का संयुक्त सफाई अभियान चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर में
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर एवं धनबाद आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत बड़े रुप में सफाई कार्यक्रम धनबाद शहर के पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में हुआ। पार्क के अंदर पड़े कचड़े की सफाई की गई।
प्रधान आयकर आयुक्त श्री अजित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया के संयुक्त नेतृत्व में पार्क के एक एक कोने की सफाई की गई। पार्क के अंदर जमे नाले के गाद की सफाई की गई। पार्क में जमे गंदगी को पूरी तरह से साफ किया गया।
प्रधान आयकर आयुक्त ने धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर सफाई को लेकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग शहर के बीचों-बीच बने इस पार्क वाली जगह को धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स,पार्क मार्केट के साथ इसे स्वच्छ रखने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों को आश्वासन दिया कि हम इसे संबंधित विभाग को अवगत करायेंगे तथा इसे साफ सुथरा एवं विकसित करने में आवश्यकतानुसार काम करेंगे। इस अवसर पर चैंबर के द्वारा लगाये गए वृक्षों के रखरखाव एवं लोगों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेवार बनाने के उद्देश्य से स्लोगन लिखे हुए बैनर लगाये गए।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त, श्री अजित कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त आयकर आयुक्त श्री कैलाश गौतम, अपर आयुक्त श्री एस के मित्रा, सहायक आयुक्त श्री मिथुन सिकदर, आयकर अधिकारी श्री अशोक कुमार, श्री प्रभाकर प्रसाद, श्री विश्वजीत सिन्हा, श्री आर आर झा, श्री रामाधीन रविदास, श्री अलख चौधरी, श्री नारायण मंडल, श्री विनोद कुमार पाठक, आयकर निरीक्षक श्री धनंजय शर्मा, श्री राजेश कुमार, श्री संतोष दुबे, श्री अंजनी कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री अमित मिश्रा, श्री कमलेश शर्मा, श्री नितेश कुमार, श्री निलेश कुमार, श्री सान्निध्य कुमार एवं आयकर विभाग के कर्मचारियों तथा धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, संरक्षक श्री राजेन्द्र वर्णवाल, श्री अशोक भट्टाचार्य, श्री हीरालाल साव, श्री विनोद भाटिया, उपाध्यक्ष श्री राजेश साव , संगठन मंत्री श्री चंदन मोइत्रा, संगठन मंत्री श्री आनंद प्रसाद, श्री संजय कुमार, सदस्य संदीप चोपड़ा, श्री बुला चंद्रा, सह सचिव श्री मंजर आलम, श्री अमोद श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्री राजीव नयन, श्री अमित कुमार, श्री लाल बाबू साव, मो नईम, श्री श्यामल महाजन, सस सचिव श्री नारायण कर्ण, श्री रंजीत राम, श्री ललित अग्रवाल सहित पचास से ज्यादा चैंबर के सदस्य उपस्थित थे।