स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किए जाएंगे 22 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स

0

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 4 माह के रितवी, 77 वर्षीय परमजीत कौर, सर्वप्रथम स्वस्थ हुए मो अलाउद्दीन होंगे सम्मानित

इंटरमीडिएट कॉमर्स, आर्टस, साइंस और मैट्रिक के टॉपर्स भी होंगे सम्मानित

उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, एएनएम, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट सहित 22 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार करने वाले एंबुलेंस चालक, जेसीबी चालक को सम्मानित किया जाएगा।

वैश्विक महामारी को मात देकर जिले में स्वस्थ हुए प्रथम व्यक्ति, सबसे कम उम्र में कोरोना को हराने वाले तथा गंभीर बीमारी के साथ कोरोना का मुकाबला कर स्वस्थ होने वाली महिला, इंटरमीडिएट कॉमर्स, कला, विज्ञान एवं मैट्रिक के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

इन फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को किया जाएगा सम्मानित

डॉ उमेश कुमार ओझा, नोडल पदाधिकारी, पीएमसीएच कैथ लैब, डॉ राजकुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, सदर हॉस्पिटल, डॉक्टर मनीष एमओआईसी बाघमारा, डॉक्टर सुशील, सचिव आईएमए।

एएनएम

सुश्री संगीता कुमारी, सुश्री रीमा मंडल, सुश्री ज्योति कुमारी।

माइक्रोबायोलॉजी लैब, पीएमसीएच

माइक्रोबायोलॉजिस्ट सुश्री रितिका ठाकुर एवं श्रीमती संध्या। लैब टेक्नीशियन मोहम्मद जाहिद अंसारी, श्री सुशांत कुमार दास, श्री सुरेंद्र कुमार यादव, लैब अटेंडेंट श्री जयकुमर सिंह, लैब कीपर श्री राजीव कुमार दास, इलेक्ट्रिशियन श्री मुकेश कुमार दास।

शव का अंतिम संस्कार करने वाले फार्मासिस्ट श्री श्याम सुंदर गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मी श्री कपिल, सफाई कर्मी श्री संकर हाड़ी, श्री दीपक मोहाली, श्रीमती सुनीता देवी। एंबुलेंस ड्राइवर श्री मंटु रजक, जेसीबी ड्राइवर श्री भोला कुमार।

वैश्विक माहमारी कोरोना को मात देने वाले जिले के प्रथम व्यक्ति मो अलाउद्दीन। सबसे कम उम्र के ठीक हुए 4 माह के रितवी चौरसिया। कैंसर रोग से पीड़ित 77 वर्षीय श्रीमती परमजीत कौर।

यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि 31 मई को डिस्चार्ज हुई कैंसर पीड़ित 77 वर्षीय श्रीमती परमजीत कौर का इलाज चुनौतीपूर्ण रहा। श्रीमती कौर एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित थी। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में पूर्व से चल रहा था। इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपोलो ग्रुप के अंकोलॉजिस्ट डॉ कर्माकर से सलाह लेकर डॉ ओझा ने टेलीमेडिसिन से उपचार की व्यवस्था की। 22 दिन के उपचार के बाद वे स्वस्थ होकर कोविड-19 अस्पताल से 31 मई को डिस्चार्ज हुई।

इंटरमीडिएट कॉमर्स में प्रथम आने वाली राजगंज इंटर महाविद्यालय की रजनी विश्वकर्मा, द्वितीय कोमल शर्मा, डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय, कतरासगढ़। इंटरमीडिएट आर्टस में रूपम कुमारी, जेएलएसएम, डीएवी महाविद्यालय, भागा। द्वितीय रेशम कुमारी, जीएसए प्लस टू उच्च विद्यालय, यादवपुर।
इंटरमीडिएट विज्ञान में प्रथम संगीता कुमारी, टीएपी प्लस टू उच्च विद्यालय, तोपचांची। द्वितीय टिंकी गोराई, केएसजीएम महाविद्यालय, निरसा।

मैट्रिक में प्रथम निशा कुमारी, आरबीबी उच्च विद्यालय, राजगंज। द्वितीय सौरव कुमार साव, रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय, महुदा को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed