स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक झंडे पर प्रतिबंध, जिला प्रशासन के कार्यक्रम की घोषणा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2023, के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आज बैठक का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:10 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न,
गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न,
रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर डीएपी व एनसीसी के दो – दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ , सीआरपीएफ, जैप, होमगार्ड, आरपीएसएफ व भारतीय स्काउट एंड गाइड के एक – एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास गोल्फ ग्राउंड में किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में ड्राई डे घोषित रहेगा।समारोह में विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त व 15 अगस्त को शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों तथा समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन, मिश्रीत भवन व अन्य प्रमुख भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री एवं उसका प्रयोग नहीं करने की सभी से अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले में तैयार 75 अमृत सरोवर पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। अमृत सरोवर पर स्थानीय पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी या सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से झंडोत्तोलन कराया जाएगा।बैठक में मंच संचालन, गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) अरविन्द कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 1 अमर कुमार पांडेय, उप समाहर्ता प्रदीप कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।