स्वतंत्रता दिवस समारोह का स्कूलों से ऑनलाइन प्रसारण के संबंध में पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव राष्ट्रीय स्वाभिमान तथा राष्ट्रीय अस्मिता को प्रदर्शित एवं प्रतिबिंबित करने वाला राष्ट्रीय त्योहार है। इस प्रकार के आयोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं भागीदारी से उनके मन मस्तिष्क पर स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव विकसित होता है। साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं आदर्शों के प्रति सजग एवं संवेदनशील होंगे। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण इस आयोजन में इनकी उपस्थिति संभव नहीं है पर स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को देखते हुए आज झारखंड अभिभावक संघ, धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने धनबाद उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण जिले के स्कूली विद्यार्थियों के लिए सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें ताकि सभी छात्र एवं छात्राएं अपने घर में सुरक्षित रहते हुए इस पुनीत कार्यक्रम के भागीदार बन सकें।