स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
गोडडा कार्यालय
स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29 वी पुण्यतिथि मनाई गई ।इस मौके पर कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्व0 गांधी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद करते हुये आज के दिन को काला दिन के रूप में मनाने का संकल्प लिया । इस मौके पर कांगे्रस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने स्व0 गांधी को आधुनिक भारत में संचार क्रांति के जनक बताते 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मत देने का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था को शक्ति प्रदान करने वाले अमर शहीद स्व0 गांधी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी के अलावा सरोज सिंह, पिंटू जायसवाल ,मोहम्मद बाबा, अभय जयसवाल ,सोनी सिंह एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।