स्वाभिमान स्वदेशी मेला में स्पीच एंड मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट ग्यारह दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेला के आठ दिवसीय प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यकम में आज स्पीच और मेंहदी कंपटीशन रखा गया। स्पीच कंपटीशन में करीब पचास बच्चे और मेहंदी कंपटीशन में करीब अस्सी लड़कियों ने भाग लिया। जज के रूप में केंद्रीय विद्यालय के सीनियर टीचर श्री राजीव रंजन, श्रीमती स्नेह प्रभा पांडे ,डाॅ सुदेश चंग, श्रीमती संतोषी आनंद उपस्थित थे। संचालन श्रीमती साधना सूद ने किया। कंपटीशन के बाद बच्चों और बड़ों ने गाना गाया और डांस किया।सभी जज को आयुष फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बनाये गए हैंडीक्राफ्ट और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। विजेताओं को 18 फरवरी को पुरस्कार दिया जाएगा।आज इस विशेष कार्यक्रम में श्री धर्मजीत चौधरी, श्री कैफे मल्लिक , श्री बैजनाथ महतो, मो अब्दुल, श्री कुंदन , आयुष फाऊंडेशन, धनबाद की सचिव सह कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अर्पिता अग्रवाल , आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा, तनिषा ,साधना एवं शोभना उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *