होम स्वाभिमान स्वदेशी मेला में स्पीच एंड मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया AnantSoch February 13, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट ग्यारह दिवसीय स्वाभिमान स्वदेशी मेला के आठ दिवसीय प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यकम में आज स्पीच और मेंहदी कंपटीशन रखा गया। स्पीच कंपटीशन में करीब पचास बच्चे और मेहंदी कंपटीशन में करीब अस्सी लड़कियों ने भाग लिया। जज के रूप में केंद्रीय विद्यालय के सीनियर टीचर श्री राजीव रंजन, श्रीमती स्नेह प्रभा पांडे ,डाॅ सुदेश चंग, श्रीमती संतोषी आनंद उपस्थित थे। संचालन श्रीमती साधना सूद ने किया। कंपटीशन के बाद बच्चों और बड़ों ने गाना गाया और डांस किया।सभी जज को आयुष फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बनाये गए हैंडीक्राफ्ट और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। विजेताओं को 18 फरवरी को पुरस्कार दिया जाएगा।आज इस विशेष कार्यक्रम में श्री धर्मजीत चौधरी, श्री कैफे मल्लिक , श्री बैजनाथ महतो, मो अब्दुल, श्री कुंदन , आयुष फाऊंडेशन, धनबाद की सचिव सह कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अर्पिता अग्रवाल , आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा, तनिषा ,साधना एवं शोभना उपस्थित थी। Continue Reading Previous अगलगी की घटनाओं को देखते हुए कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड विधुत विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने की मांग कीNext धनबाद नगर निगम के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान फिर शुरू,जुर्माना वसूला गया More Stories होम किन्नरों ने मटकुरिया चेकपोस्ट से शक्ति मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली, मंदिर कमिटी को घंटा दान किया गया AnantSoch January 7, 2025 0 होम सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया AnantSoch January 7, 2025 0 होम खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के 124 वें स्थापना दिवस पर खान सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया AnantSoch January 7, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website