स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को कंबल वितरण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

2020 वर्ष कोरोना वर्ष के रूप में याद किया जायेगा पर धनबाद में एक नयी सामाजिक संस्था भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये गए कार्यों के लिए याद किया जायेगा। जब पूरे देश में लाॅकडाउन की वजह से गरीब एवं असमर्थ जरूरतमंद लोगों के पास खाने को अनाज नहीं था, उस वक्त लगभग दो महीने तक एक वक्त निशुल्क भोजन का वितरण किया जो अपने आप में बड़ी बात है। हर दिन किसी न किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सेवा का शुभारंभ कराना एवं उन्हें सम्मानित करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता जी के लगन एवं दृढ़ निश्चय ने इस मुकाम पर पहुंचाया कि उन्होंने वर्ष 2020 में ही रक्त दान शिविर का दो बार सफल आयोजन किया। गरीब औरतों को साड़ी बांटने का भी कार्य किया ठंड के मौसम में कंबल वितरण किया है। दिनांक 12-01-2021,मंगलवार को सुबह 11बजे आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर पार्क मार्केट, हीरापुर स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के पास धनबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को मुफ्त कंबल वितरण किया जायेगा।यह जानकारी भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *