स्वैच्छिक रक्तदान–अपना मान
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से धनबाद शहर में भी लाॅकडाउन से अनलाॅक प्रक्रिया के साथ गतिविधियों को शर्तो के साथ चालू करने की कोशिश की जा रही है । धनबाद शहर में भी कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है । लोग न सिर्फ कोरोना के संक्रमण से डर रहे हैं ब्लकि धनबादके अस्पतालों में रक्त की कमी की वजह से आम लोगों खासकर गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को जिन्हें तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है वैसे लोगों के लिए धनबाद में कई रक्तवीर हैं जो स्वयं रक्त दान कर मानवता का पहला परिचय देते हैं । आज इसी सिलसिले में कार्मिक नगर के जीमस अस्पताल में भर्ती 72 वर्षीय श्रीमती कला देवी जी जिनकी सर्जरी के लिए एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी को झरिया के व्यवसायी रक्तवीर श्री चंदन विश्वकर्मा जी ने एक यूनिट ब्लड दिया । श्री चंदन विश्वकर्मा जी निरंतर रक्त दान करने वाले रक्तवीर हैं । मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप धनबाद के प्रभारी एवं पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री चंदन विश्वकर्मा जी का इस कोरोना महामारी के कठिन समय में रक्तदान हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया है । उन्होंने रक्तदान हमारी शान सोच को आमजन को भी अपनाने की अपील की है।