सड़क के जिर्नाेद्धार का आश्वासन

0


श्रवण झा की रिपोर्ट


जे.सी. मल्लिक रोड स्थित नेपाल काली मंदिर के समीप सड़क की स्थिति पिछले एक वर्ष से इतनी दयनीय है कि आए दिन वहाँ दुर्घटना होता रहता है। इन समस्याओं को लेकर स्थानीय भाजपा प्रदेश सह-संयोजक मुकेश पाण्डेय ने कई बार उपायुक्त, मेयर, एवं नगर आयुक्त को इस बाबत ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया। परन्तु इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। अंततः मुकेश पाण्डेय ने धनबाद विधायक को इस बाबत जानकारी दी एवं जे.सी. मल्लिक रोड आकर सड़क की स्थति देखने का आग्रह किया। आज दिनांक 11 फरवरी को भाजपा विधायक राज सिन्हा ने जे.सी. मल्लिक रोड का दौरा किया तो स्थिति देखकर उन्होंने कहा कि यह वाकई में निंदनीय विषय। विधायक राज सिन्हा ने स्थानीय लोगों को सांत्वना दी कि 15 दिनों के अंदर इस सड़क को वो दुरूस्त करवा देंगें।
इस विषय में मुकेश पाण्डेय भाजपा सह-संयोजक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व यह सड़क बिल्कुल ठिक था। परन्तु नगर निगम के द्वारा अच्छी-खासी सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया। इस संबंध में नगर आयुक्त से बात करने पर उनके द्वारा जांच की बात बताई जाती है। परन्तु स्थानीय लोगों को एवं आने-जानेवाले लोगों को नगर निगम के जांच से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो आने-जाने में कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है। अच्छी-खासी सड़क को तोड़कर यूंही छोड़ दिया गया। पिछले एक वर्ष से लोगों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक राज सिन्हा इस पहल के कारण आश्वासन से स्थानीय लोगों ने भी संतुष्टी दिखाई है। एवं एक आश जग गया है कि सड़क 20 दिनों के भीतर बन जाएगा। विधायक के पहुंचने के पश्चात स्थानीय लोग एकत्र हो गए। जिसमें निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, निलेश सिंह, रामजी मिश्रा, अजय दूबे, विजय, प्रेम तिवारी, जितेन्दर पाठक, पृथ्वी नाथ राय, सामीनाथ राय इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed