हजारों प्रवासी मजदूर सरकारी क्वॉरेंटाइन भेजे गए
गोड्डा कार्यालय
जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। उपायुक्त किरण पासी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पिछले कई दिनों से हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों के गोडडा पहूॅचने के बाद उन्हें अलग-अलग क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जा रहा है। बताया गया कि आज समीपवर्ती राज्यों से 1307 प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा बस की सुविधा देकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों से गोडडा लाया गया जहाॅ उनका मेडिकल जाॅच के बाद 922 मजदूरों को होम क्वारेंटाईन कर रेड जोन से आये 385 मजदूरों को जिले के विभिन्न केन्द्रों में भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि कल सोमवार को 1094 प्रवासी मजदूरों को लाया गया जहाॅ 672 मजदूरों को होम क्वारंटाइन कर 422 मजदूरों को जिला क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा गया वहीं रविवार को गोडडा पहूॅचे 1322 मजदूरों में से 636 मजदूरों को जहाॅ होम क्वारेंटाईन किया गया वहीं 686 मजदूरों को सरकारी क्वारेंटाईन भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि जिले भर के कुल 9 प्रखंडों के 198 पंचायतों में आज 392 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 6957 असहाय , बेसहारा सहित 11,288 अतिगरीब, 1469 दिव्यांग ,वृद्ध सहित कुल मिलाकर 19 ,714 लाभुकों को निशुल्क दोपहर का भोजन खिलाया गया जिसमें 11,019 महिला और 8696 पुरुष शामिल है । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 921 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है ।