हर्ल, सिंदरी में टीबी उन्मूलन के लिए स्क्रीनिंग शिविर लगाकर शपथ दिलाई गई


मनीष रंजन की रिपोर्ट
सिंदरी/ धनबाद: हर्ल सिंदरी के द्वारा सौ दिन यक्ष्मा कैम्पेनिंग के तहत शिविर लगाया गया जिसमें हर्ल के पदाधिकारी ,कर्मचारी एवं मजदूर उपस्थित हुए। जिसमें पचास मजदूरों का टीबी स्क्रीनिंग किया गया। साथ ही साथ सभी को शपथ दिलाया गया कि अपने जीवन काल में क्षय रोग समाप्त करने टीबी को स्वयं एवं अपने परिवार, अपने सहकर्मी और पड़ोसी को बचाने के लिए लोगों को खांसने के तरीके का पालन करने के लिए प्रेरित करने तथा अपने गांव, प्रखंड, अपने जिला, अपने राज्य, अपने देश को टीवी मुक्त बनाने के लिए। इसमें डब्लूएचओ डाॅ बी सुदर्शन, डाॅट प्लस सुपरवाइजर सह चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज कौशलेंद्र कुमार सिंह, एस टी एल एस नौशाद आलम, टी वी एच वी तनवीर आलम तथा हर्ल के प्लांट मैनेजर सुरेश प्रमाणिक, चिकित्सक डॉ जयेश प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। शिविर का उद्घाटन हर्ल के परियोजना प्रमुख सुरेश प्रमाणिक, डॉ बी सुदर्शन एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन तथा डाॅ सेंटर धनबाद प्रभारी कौशलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।