हर तीन महीने में रक्त दान कर जीवन दान देते हैं चीकू अग्रवाल।
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में अब जब मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है उसके बावजूद भी कुछ लोगों को छोड़ कर रक्त दान करने के लिए आगे आने से कतराते हैं। पर ज़रूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए कुछ लोग कृतसंकल्पित रहते हैं। ऐसे ही एक युवा रक्तवीर श्री चीकू अग्रवाल जो पेशे से केटरर हैं ने एसएसएनएमएमसीएच में भर्ती बारह वर्षीय थैलेसेमिया पीड़ित मरीज इरम फातिमा जिनको हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से तत्काल एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी को एक यूनिट ब्लड रक्तदान कर पूरा किया। श्री चीकू अग्रवाल प्रत्येक तीन महीने में रक्त दान करते हैं।
मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री चीकू अग्रवाल को रक्तदान करने के लिए आभार प्रकट किया है ।