हर रक्तदाता एक नायक है जो वास्तव में जीवन दान देता है
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वैसे में धनबाद के मरीजों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सामाजिक संस्थाओं के लोगों की अहम भूमिका हो रही है। केयरिंग इंडिया ब्लड ग्रुप के श्री श्रीकांत अग्रवाल भी तन्मयता से लगे रहते हैं।
आज कैलाश हाॅस्पिटल में भर्ती आकांक्षा सिंह जी जिनको एक यूनिट ब्लड जो बहुत ही कम पाया जाता है उन्हें झरिया के युवा रक्तदाता श्री नवीन कटेसारिया जी ने एक यूनिट ब्लड रक्तदान कर पूरा किया। केयरिंग इंडिया ब्लड ग्रुप ने कोरोना संक्रमण काल के कठिन समय में रक्तदान करने के लिए श्री नवीन कटेसारिया जी का आभार प्रकट किया।
वहीं एक अन्य मरीज सेंट्रल हाॅस्पिटल में भर्ती श्री मोहम्मद कलीम जी जिन्हें डायलिसिस के लिए एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी जिसे बरवड्डा के युवा रक्तदाता श्री बबलू पंडित जी ने रक्तदान कर पूरा किया। केयरिंग इंडिया ग्रुप ने रक्त दान कर जीवन दान देने के लिए श्री बबलू पंडित जी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।