हर हर महादेव से गुंजायमान हुए कोयलांचल के शिव मंदिर


चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: महाशिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर हर महादेव के जयकारा से धनबाद कोयलांचल गुंजायमान है। भगवान शिव के जलाभिषेक को ले शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।भोर होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है। मोहल्लों में स्थित छोटे-बड़े शिवालयों को भी विशेष रूप से सजाया गया है। धनबाद के भूइंफोड़ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त कतार में खड़े होकर भगवान शिव का जलाभिषेक पूजा अर्चना करने को लेकर अपनी बारी का इन्तजार करते पाए गए। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बारात भी निकाली जाती है। शहर के कई मंदिर हैं जहाँ से हर साल आकर्षक झांकी के साथ शिव बारात निकलती है।भगवान शिव की भव्य बारात शहर में निकलेगी। इसमें देव मुनियों के साथ भूत-बेताल शामिल होंगे। इस अवसर पर मटकुरिया स्थित श्री श्री 1008 बाबा भूतनाथ शिव मंदिर से शोभायात्रा की शक्ल में विशाल बरात निकलेगी। बरात में आम से लेकर खास सभी शामिल होंगे। इसके अलावे बाबुड़ीह, चिरागोरा, हीरापुर आदि क्षेत्र से भी शिव बारात निकलेगी।