हाउसिंग कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर सोमवार को हाउसिंग बोर्ड के ओर से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुच कर लोगों को हटाया जा रहा है।
धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर सोमवार को हाउसिंग बोर्ड के ओर से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुच कर लोगों को हटाया जा रहा है।लोग इश्का पुरजोर विरोध कर रहे हे बता दे की मौके पर मौजूद अवैध रूप से रहने वाले लोग खाली करने का विरोध कर रहे।कुछ लोगो का कहना है कि मामला हाईकोर्ट में है बाउजूद प्रशासन खाली करवा रहे है।वही कुछ लोग खाली करने के लिए कुछ दिन का समय मांग रहे पर प्रशासन अवैध कब्जाधारियों को खाली करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।हलाकि खबर लिखे जाने तक काफी सख्या में लोगो का भीड़ उमड़ी हुई है। आज के करवाई से हाउसिंग कॉलोनी में अवैध रूप से दुकान घर और होटल बना कर रह रहे वैसे लोगो पर
आवास बोर्ड और जिला प्रशासन की नजर है आज की करवाई के दौरान कुछ लोगो ने विरोध भी किया एक महिला का कहना था कि हमलोग 100 साल से यहां रह रहे हैं हमे रिफ्यूजी कह कर हटाया जा रहा है अचानक से हम कहा जाए वही एक वृद्ध महिला रोते हुए बोली कि मेरे घर में शादी हे ऐसे में कैसे घर खाली कर दे एक शीशा केंद्र नामक एक दुकान को भी सील किया गया।