हाट बाजार से अवैध वसूली की जांच की मांग

0


गोड्डा कार्यालय

मुख्यालय स्थित मुख्य हाट में दूकानदारों से अवैध वसूली का मामला यहाॅ तूल पकड़ने लगा है। समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा ने आज यहाॅ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गोडडा स्थित मुख्य बाजार का डाक लाॅक डाउन के कारण नहीं कराये जाने के बाद भी बाजार में आनेवाले दूकानदारों से अव्ैाध ढंग से राशि की वसूली जारी है। उन्होंने बताया है कि  गोड्डा सप्ताहिक हाट में मांस मंडी, सब्जी मंडी , बेरियर की बंदोबस्ती नगर परिषद से मार्च में ही समाप्त हो गयी है बाबजूद बाजार में आनेवाले दूकानदारों से बट्टी की वसुली जारी है। श्री झा ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से डाक नहीं कराया गया है और लॉक डाउन के कारण सप्ताहिक हाट नहीं लगता है लेकिन सुबह चार बजे से सात बजे सुबह तक हाट परिसर में सब्जी का अवैध गोदाम बनाकर खुदरा व्यापारियों को बेचा जाता है। बताया कि हाट परिसर में गोदाम नहीं रहना चाहिए तथा यह जगह सप्ताहिक हाट के लिए है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जाॅच कराने की मांग कर कहा है कि आखिर यह  धंधा किसके इशारे पर धड़ल्ले से चल रहा है। कहा कि मांस दृ मंडी, मेला मैदान परिसर में सब्जी मंडी, दतवन मंडी सभी स्थानों पर बट्टी वसूली जारी है। विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि एक तरफ करोना महामारी के कारण बेरोजगारी चरम पर है किसी तरह गरीब किसान सब्जी बेचकर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं वहीं गरीबों का इस कदर प्रशासन के नाक तले शोषण कहाॅ तक जायज है।उन्होंने इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जाॅच कराने की मांग कर कहा कि गरीबों के साथ हो रहे इस अन्याय पर जिला प्रशासन को तुरंत रोक लगाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *