हाथरस निर्भया के लिए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश में निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के बाद भी विक्षिप्त प्रवृत्ति के लोगों की सोच में न कोई बदलाव आया है और न ही उनमें भय पैदा हुआ है।
एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटी है जिसमें अमानवीय कृत्य किया गया, बाद में पीड़िता की मौत हो गयी।
आज इसी कृत्य के विरोध में
धनबाद आजसू पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रणधीर वर्मा चौक के पास कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च में गैंगरेप पीड़िता की मौत के जिम्मेवार हैवानो को अविलम्ब फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई। इस अमानवीय घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। आजसु महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने केंद्र सरकार से देश मे दुष्कर्म रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग की ताकि देश की बेटियां सुरक्षित महसूस कर सके। उपस्थित लोगों ने दिवंगत मनीषा बाल्मीकि बहन को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कैंडल मार्च मे केंद्रीय सदस्य सर्वश्री कल्लू चौधरी, रतिलाल महतो, महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, जीतू पासवान, प्रदीप मोहन सहाय, संतोष कुशवाहा, धर्मा गुप्ता, पप्पू पासवान, बालमुकुंद कुमार, गुड्ड मुख़र्जी, अंशु मुख़र्जी, विशुनदेव पासवान, अभिजीत आनंद, कृपा शंकर सिंह, बाबला चंद्रा उपस्थित थे।