हादसे को आमंत्रित करता राष्ट्रीय राजपथ

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

जरमुंडी थाना क्षेत्र के जरमुंडी नीचे बाजार स्थित नेशनल हाईवे 114 पर निर्मित पुल में विशाल होल बन जाने तथा सड़क पर पुल के बीचोबीच सुरंग बन जाने के कारण चौबीसों घंटा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा पुल पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है फिर भी भारी वाहनों का आना.जाना लगातार जारी है। गत 16 अगस्त रविवार की शाम को जरमुंडी के पुल की जर्जर स्थिति का अवलोकन करने आए सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने युद्ध स्तर पर पुल की रिपेयरिंग का दावा कर बकौल मंत्री बादल इस संबंध में एनएच और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से व्यापक विचार.विमर्श की गई थी बावजूद जिंदगी और मौत का साक्षात्कार करते हुए वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि देवघर को दुमका से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजपथ जरमुंडी के निकट संपर्क विच्छेद होने के मुकाम पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *