हिम्मत एप्प से दी जा रही है टेलीमेडिसिन सेवा
isolate.egovdhn.in
टेलीमेडिसिन स्टूडियो से की जा रही है मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी
93 मरीजों ने होम आइसोलेसन हेतु हिम्मत एप से किया आवेदन
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के उपचार एवं उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
इस संबंध में होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष के प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 93 संक्रमित मरीजों ने होम आइसोलेसन हेतु हिम्मत एप्प के माध्यम से आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया की सभी मरीजों ने हिम्मत एप के माध्यम से अपने केयरटेकर का नाम, घर में कमरों की संख्या, शौचालय की संख्या, दवाइयों तथा उपकरणों की उपलब्धता इत्यादि के विषय में जानकारियां अपलोड की है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों द्वारा अपलोड किए गए छायाचित्रों तथा जानकारियों के आलोक में नियंत्रण कक्ष से अनुमोदित कर उनके आवेदनों को स्वीकृति हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद को प्रेषित किया गया।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद द्वारा होम आइसोलेशन हेतु स्वीकृति प्राप्त मरीजों के स्वास्थ्य की होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निगरानी रखी जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज किसी भी आपात स्थिति में होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।