हिरक स्क्वायर अपार्टमेंट के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
हिरक स्क्वेयर अपार्टमेंट के कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
मेमको मोड़ स्थित हिरक स्क्वायर अपार्टमेंट में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद वहा कंटेनमेंट जोन का निर्माण किया गया है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन में सब्जी, दवा, दूध, गैस सिलेंडर, फल इत्यादि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन से लोग सब्जी के लिए उत्तम कुमार मंडल 9955588282, बिरजू कुमार मंडल 7321019332, दूध के लिए प्रदीप गुप्ता 8340647793, अरविंद बर्नवाल 9939534679, निरंजन साव 9162757969, दवा के लिए श्री गोरखनाथ मेडिकल 9431123947, गैस सिलेंडर के लिए विंध्यांचल इंडेन 7004972007, एटीएम वैन के लिए रुपेश 8709144390, चिकन एवं मटन रोशन रज़ा 8757208657, फल के लिए रामदेव तांती 9304832431 व निरंजन साव 9934194182 से संपर्क कर सकते हैं।
बरवाअड्डा थाना से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 22 के मौजा सुसनीलेवा के हिरक स्क्वायर अपार्टमेंट में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बरवाअड्डा थाना में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, डॉ शीला कुमारी 9431730166, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री महेश चन्द्र भगत 8240379310 तथा श्री रवि कुमार 9934558890 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
बरवाअड्डा थाना से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
श्रीमती वंदना भारती 8809747780, अंचल अधिकारी गोविंदपुर कंट्रोल रूम के प्रभार में रहेगी। उनको सहयोग करने के लिए श्री विष्णु कुमार 8102665744, श्री सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा 9931308699, श्री आनंद हांसदा 7369871821, श्री मनिशंकर प्रसाद, श्री अनिल मरांडी 9973801371, श्री कुमार चंदन 7004697450 तथा श्री बिनोद बिहारी महतो 9835112865 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।
कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।