हीरापुर मास्टर पाड़ा स्थित मकान में पिछले पांच दिनों से आग लग रही है, कारणों का पता नहीं चल रहा, अग्निशमन पदाधिकारी ने भी जायजा लिया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: हीरापुर स्थित मास्टरपाड़ा में एक दो मंजिला मकान में पिछले पांच दिनों से रहस्यमय तरीके से लगातार आग लग रही है। पहली घटना 27 फरवरी को हुई थी। इसके बाद से रोज कहीं ने कहीं आग लगने की घटना हो रही है। इससे पूरा परिवार परेशान है। लेकिन आग कैसे लग रही है, इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

इस घर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अंशुमान चौधरी अपने डीजीएमएस से सेवानिवृत पिता दिलीप चौधरी, आंगनवाड़ी से सेवानिवृत मां कृष्णा चौधरी, पत्नी सुष्मिता चौधरी और बेटी श्रेया चौधरी के साथ रहते हैं।

घर की मालकिन कृष्णा चौधरी ने बताया कि 27 तारीख को इन्वर्टर की बैटरी फटने से आग लग गई। हम लोगों ने इसे मामूली घटना समझा लेकिन उसके बाद घर के सूटकेस में आग लग गई ,फिर 28 फरवरी को घर बंद कर परिवार के लोग बाहर गए थे। लौटे तो मैट्रेस जल रहा था, कमरा धुएं से भरा था पूरा कमरा काला पड़ गया था लेकिन इसके अलावा और कुछ नहीं जला। इसके बाद कभी कपड़े, कभी कैलेंडर तो कभी अन्य सामानों में आग लग रही है।

घर के छोटे बेटे अंजान चौधरी ने कहा कि घर में अचानक से आग लग जाना चिंता का विषय है इस संदर्भ में डीसी को आवेदन आवेदन दिया गया। ज्वलनशील गैस का अंदेशा को देखते हुए लैट्रिन का टैंक भी साफ करवाया गया लेकिन आग लगने का सिलसिला जारी है।आज सुबह भी आग लगने की घटना घटित हुई।

बड़े बेटे अंशुमान चौधरी ने कहा कि आग लगने से पहले फर्श गर्म होता है। इससे अहसास हो जाता है कि कहीं आग लगेगी। पांच दिनों से लगातार कहीं ना कहीं आग लग रही है। इस घटना के कारण हम लोग घर छोड़ने को मजबूर है।

अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि घर के लोगों द्वारा डीसी से शिकायत करने के बाद रविवार रात मैं घटना की जांच करने घर पहुंचा। वहां घर के लोगों से बातचीत के दौरान भी अचानक कपड़े में आग लग गई और मैं खुद आग को बुझाया। छानबीन की लेकिन कोई कारण नजर नहीं आया अगल-बगल किसी प्रकार का शॉर्ट सर्किट भी नहीं था और ज्वलनशील गैस भी नहीं महसूस किया। घटना के संदर्भ में अनुसंधान के लिए मैंने आपदा प्रबंधन को लिखित दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed