हीरापुर हटिया कंटेनमेंट जोन के बाहर के रास्ते को खोलने का आग्रह
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद शहर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद उस पुरे इलाके को सील कर उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है जहाँ आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाती है । धनबाद शहर के हीरापुर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हीरापुर हटिया क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है । हटिया के मुख्य सड़क को भी बंद कर दिया गया है जिससे आवागमन में दिक्कत आ रही है । यह रास्ता कंटेनमेंट जोन के बाहर है । आज इसी सिलसिले में जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी के नेतृत्व में एक प्नतिनिधिमंडल धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम जी से मुलाकात की। श्री राज महेश्वरम जी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कल धनबाद अंचल अधिकारी से वार्ता कर जगह का निरीक्षण किया जायेगा तत्पश्चात अगर अतिरिक्त जगह को घेरा गया होगा तो उस रास्ते को खोलने की अनुमति दे दी जायेगी ।
एक अन्य चर्चा में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी से मांग की गई कि बंद पड़े कपड़ा, रेडीमेड, फुटवियर, कॉस्मेटिक एवं अन्य दुकानों की साफ-सफाई हेतू कुछ घण्टे दुकान खोलने की अनुमति दी जाय । इस सम्बंध में श्री राज महेश्वरम ने कहा कि आप लोग लिखित रूप में मार्केट के हिसाब से दीजिए अनुमति दी जाएगी ।