हूल दिवस पर सिद्धो-कान्हू के बलिदान को याद किया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

सिद्धो और कान्हू के बलिदान के याद में मनाये जाने वाले हूल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 30-6-2020 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री रमेश टुडू के नेतृत्व में हीरापुर तेलीपाडा सामुदायिक भवन मे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया । इस मौके पर केंद्रीय सदस्य श्री कंसारी मंडल,श्री देबू महतो, जिला प्रवक्ता श्रीमती नीलम मिश्रा,श्री भोला मंडल, श्री अरनव सरकार, श्री मिहिर दत्ता, श्री सुशोभन चक्रवर्ती , श्री कल्याण भट्टाचार्य, श्री शंकर भवानी,श्री अमित महतो, श्री टिंकू सरकार एवं कई सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *