हेमंत सोरेन के वादा खिलाफी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली निकाली
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड की बिगड़ती कानुन व्यवस्था और हेमंत सोरेन के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिये गये आश्वासन को अमलीजामा नहीं पहनाने के लिए धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पहले बीए पास छात्रों को 5,000 रुपये का भत्ता और एमए पास छात्रों को 7,000 रुपये का भत्ता देने का वादा किया था। साथ ही साथ उन्होंने कहा था कि अगर नहीं दिया तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि आज उन्हें वादा याद दिलाने के लिए सड़क पर उतरे हैं। चुनाव में जो बेरोजगार से वादा किए थे, इस प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जो आपने वादा किया था, उनके साथ आप न्याय कीजिए।
झारखंड में सरकार बनने से पहले हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी उनकी सरकार बनी तो एक साल में एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन दस माह होने वाले हैं, अभी तक एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया गया है। अब तक सरकार की सारी व्यवस्था चौपट रही है। झारखंड की विकास की स्थिति काफी नीचे गिर गई है। कानून व्यवस्था का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है। सूबे में अब महिला सुरक्षा की बात नहीं की जाती है और ना ही विकास की बात होती है। बिजली, पानी की व्यवस्था दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। उन्होंने यह सभी बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हेमंत सोरेन के वादा खिलाफी रैली में बोल रहे थे। रैली सिटी सेंटर चौक से चलते हुए रणधीर वर्मा चौक में सभा में तब्दील हो गयी। सभा में पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के एक-एक वादे ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं।