हैप्पी चाइल्ड नर्सरी प्ले स्कूल में अल्फाबेट डे मनाया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद के सबसे पुराने और मशहूर प्ले स्कूल हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में एल्फाबेट डे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने ए टू जेड अक्षरों के कट आउट पहना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की उप प्रधानाचार्य मिली शर्मा ने ए बी सी कविता गाते हुए एक एक कर बच्चे को सामने बुलाकर अक्षरों की पहचान करा कर की। ए फॉर एप्पल, बी फॉर बॉल, आदि शब्दों के बारे में बच्चो से पूछा। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर उत्तर दिए एवं अलग अलग कविताओं पर नृत्य कर मस्ती की।
स्कूल की प्रधानाचार्या गीता सिंह ने कहा कि हमें इस तरह की एक्टिविटी कराते रहना चाहिए। बच्चे इनके महत्व के बारे में समझे एवं प्रोत्साहित होते रहें। आज के इस विशेष अवसर पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।