हॉटस्पॉट स्थलों में चलाया जाएगा सघन कोविड-19 जांच अभियान
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों पर सघन कोविड जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त का अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण के तीव्र गति देखी गई है। कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जाए एवं जांच उपरांत उचित पास प्रबंधन उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के अध्ययन करने के उपरांत हॉटस्पॉट स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां चरणबद्ध तरीके से सघन कोविड जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 13 अप्रैल 2021 को सूर्या रियलकॉन सरायढेला, श्रद्धा अपार्टमेंट सरायढेला, पाठक कॉलोनी मनईटांड़ तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।