होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले को किया गया भूली अस्पताल में शिफ्ट

0

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हो रही है टेक्निकल सेल द्वारा मॉनिटरिंग

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले रोहित कुमार शाहू का होम आइसोलेशन निरस्त करते हुए उन्हें रेलवे अस्पताल भूली में शिफ्ट कराया गया है।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि वैसे कोरोना संक्रमित मरीज जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं है और जिनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण है या वे एसिंप्टोमेटिक हैं, उनके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा कॉविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाती है। होम आइसोलेशन के दौरान मरीज को सख्ती से गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य हैै।

उन्होंने कहा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की टेक्निकल सेल मॉनिटरिंग कर रहा है। वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन के एसओपी का उल्लघंन करते पाए जाएंगे उनपर कड़ी करवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा होम आइसोलेशन के दौरान विभिन्न शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद यह सुनिश्चित भी करता है कि संक्रमित मरीज गाइडलाइंस का पालन करें, नियमित दवाइयां ले, परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखें और दूसरे लोगों को संक्रमित न करें।

इस संबंध में प्रशानिक नोड़ल पदाधिकारी, होम आइसोलेशन, श्री रूपेश मिश्रा ने बताया कि रोहित कुमार साहू द्वारा गलत जानकारियां देकर होम आइसोलेशन की सुविधा ली गई थी। जबकि उनके घर में संक्रमित मरीज के रहने के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं थी। मरीज के साथ घर के अन्य सदस्य भी रह रहे थे। मकान में एक राशन की दुकान भी है जो हमेशा खुली रहती थी। जिससे संक्रमण फैलने की संभावना भी थी।

उन्होंने बताया कि जब कंट्रोल रूम को रोहित कुमार की गतिविधियों की जानकारी मिली तब टीम ने जाकर वास्तविकता का पता लगाया और सभी शिकायतों को सही पाया।

उपायुक्त के संज्ञान में जब यह बातें आई तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित कुमार का होम आइसोलेशन आदेश को निरस्त कर दिया और उन्हें क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली शिफ्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *