होस्पिटल ऑक्सीजन मोनिटरिंग सिस्टम पर दंडाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, सेंट्रल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे मैनीफोल्ड पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। आज सर्किट हाउस स्थित कंट्रोल रूम में सभी दंडाधिकारियों को हॉस्पिटल ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान ऑक्सीजन मैनीफोल्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति, निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, रिजर्व सिलेंडर, कुल सिलेंडर की उपलब्धता, समय पर सिलेंडर की रिफिलिंग, हॉस्पिटल ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम एप्लीकेशन, किसी भी प्रकार की समस्या को प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी के संज्ञान में लाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह स्वयं हॉस्पिटल ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम एप्लीकेशन की मॉनिटरिंग करेंगे।