हौसला
हौसले के हैं पंख हजार,
हौसले से कायम जीवन में प्यार।
हौसला हीं है किसी का अरमान,
हौसले से निहित अपनों का फरमान,
हौसले के फैसला अजीब गरीब,
हौसले जो पास तो बदले नसीब,
हौसला दिखाता आपस का अधिकार।
हौसले से कायम जीवन में प्यार।।
हौसले की कोई खरीददारी नहीं होती,
हौसले कभी उधारी नहीं होती,
हौसले की जो भी आज करता बात,
वही तो दे सकता कोरोना को मात,
हौसला अफजाई का जो रहे हाथ,
वहीं है भगवान वहीं वैज्ञानिक हाथ,
हौसले पहचानने को होने है तैयार।
हौंसले से कायम जीवन में प्यार।।
हौसले जब अपनों के बीच रहे पांव पसार,
फिर तो परचम की लहर देखेगा संसार,
बस चलने हैं हौसला के साथ राह,
तभी तो तालियां मिले,कहे लोग वाह वाह।
हौसले में कहीं नहीं होता तकरार।
हौसले से कायम जीवन में प्यार।।
डा आर लाल गुप्ता की कलम से✒️