कोरेंटिन सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त ने की 29 लाख रुपए की राशि विमुक्त
उपायुक्त श्री अमित कुमार ने सभी कोरेंटिन सेंटर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अन्य खर्च के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं झरिया तथा पुटकी अंचल के अंचल अधिकारी के बीच 29 लाख रुपए की राशि विमुक्त की है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इस राशि का उपयोग कोरेंटिन सेंटर में किया जाएगा। इस राशि से लोगों का स्वाब सैंपल लेने, स्क्रीनिंग करने, कोरेंटिन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए पौष्टिक आहार, मेडिकल की सुविधा, कोरेंटिन सेंटर में बेड, गद्दा, चादर सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए विमुक्त की गई है।
गोविंदपुर, तोपचांची, बाघमारा, निरसा तथा एग्यारकुंड प्रखंड के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को तीन-तीन लाख रुपए तथा धनबाद, बलियापुर, पूर्वी टुंडी, टुंडी, कालियासोल प्रखंड एवंं झरिया अंचल तथा पुटकी अंचल के लिए दो-दो लाख रुपए की राशि विमुक्त की गई है।
उपायुक्त ने पूर्व में भी धनबाद, बलियापुर, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, टुंडी, तोपचांची, बाघमारा, निरसा एवं कलियासोल प्रखंड के लिए एक-एक लाख तथा एग्यारकुंड प्रखंड के लिए तीन लाख रुपए की राशि विमुक्त की थी।