चेन्नई एगमोर से श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन

0


धनबाद के 30 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के पहुंचे 1474 श्रमिक

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन में तमिलनाडु में फंसे धनबाद के 30 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1474 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन संख्या 06107 शुक्रवार को सुबह 06.50 बजे धनबाद पहुंची।

विशेष ट्रेन में धनबाद के 30, बोकारो के 164, चतरा के 16, देवघर के 46, दुमका के 120, गढ़वा के 82, गिरिडीह के 146, गुमला के 34, हजारीबाग के 82, जामताड़ा के 14, कोडरमा के 16, लातेहार के 32, पलामू के 86, रामगढ़ के 20, सरायकेला के 52, पूर्वी सिंहभूम के 56, गोड्डा के 24, खूंटी के 28, लोहरदगा के 34, पाकुड़ के 16, रांची के 216, साहेबगंज के 20, सिमडेगा के 18, पश्चिम सिंहभूम 48, छत्तीसगढ़ के जसपुर के 16 व अन्य 58 श्रमिक धनबाद पहुंचे।

उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सैनिटाइजर से हैंड वॉश कराए गए और मास्क दिया गया। फूड पैकेट एवं पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बैठाया गया।

श्रमिकों को संबंधित जिले में भेजने के लिए 60 वाहनों का किया गया प्रबंध

धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव ने बड़ बस, छोटी बस सहित 60 वाहनों का प्रबंध किया।

धनबाद के श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से सीधे गोल्फ ग्राउंड ले जाया गया। वहां उनका मेडिकल चेक अप करने के पश्चात उन्हें इंस्टीट्यूशनल कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *