प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बैठक आयोजित
“पानी रोको पौधा रोपो” का है स्वर्णिम समय
माइक्रो फॉरेस्ट प्रोड्यूसर को वन विभाग एवं जेएसएलपीएस करें सहायता
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विभिन्न राज्यों से धनबाद लौटे प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
अनंत सोच में विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9473100666
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि धनबाद लौटे श्रमिकों को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करें। अब तक जितने भी श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं उनके कौशल को पहचान कर उनकी सूची तैयार करें और उनका आधार नंबर तथा बैंक पासबुक की कॉपी भी संलग्न करें। जो श्रमिक अन्य राज्यों से आ रहे हैं उनको अपने कार्य क्षेत्र में प्राथमिकता देकर रोजगार उपलब्ध कराना है।
उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों को सकारात्मक तरीके से काम में जोड़ना है। हर गांव में पांच-पांच योजना स्वीकृत होनी चाहिए। प्रति पंचायत में प्रतिदिन 200 श्रमिकों को काम देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी पंचायतों को योजना स्वीकार करने का अधिकार दिया गया है।
“पानी रोको पौधा रोपो” का है स्वर्णिम समय
उपायुक्त ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को सरकार की बहुउद्देशीय योजना पानी रोको पौधा रेपो से भी जोड़ा जा सकता है। पंचायतों में ट्रेंच कम बाउंडिंग (टीसीबी), जल संचयन, मिट्टी का कटाव तथा बृहद पैमाने पर पौधारोपण के कार्यों में इन्हें जोड़ा जा सकता है। बरसात का मौसम आरंभ होते ही कुछ दिनों में पौधारोपण करने का स्वर्णिम समय आरंभ हो जाएगा।
माइक्रो फॉरेस्ट प्रोड्यूसर को वन विभाग एवं जेएसएलपीएस करें सहायता
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि महुआ, इमली, करंज, साल इत्यादि जैसे माइक्रो फॉरेस्ट प्रोड्यूसर का उत्पादन करने वालों को वन विभाग एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए सहायता प्रदान करें। इन वस्तुओं के छोटे उत्पादकों को उनके उत्पाद की उचित कीमत नहीं मिलती है। बिचौलिए उनसे कम कीमत पर सामान को प्राप्त कर उसे ऊंची दर में बाजार में बेच देते हैं। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सपोर्ट सिस्टम के रूप में प्रशासन उनके साथ खड़ा है जिससे उन्हें उत्पाद की अधिकतम मूल्य प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड श्री हेमंत सोरेन द्वारा मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, निलांबर पितांबर जल समृद्धि योजना तथा वीर शहीद पोतो हो खेल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। इन योजनाओं में भी प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा सकता है। साथ ही उनको वन धन योजना, कौशल विकास, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, नाबार्ड, रूर्बन, कृषि, आधुनिक मशीन से दोना पत्तल बनाने, मछली और पशु चारा इकाई, दुग्ध उत्पादन, अपशिष्ट पृथक्करण इकाई, फूलो की खेती, केज मछली पालन, सैनेट्री नैपकिन उत्पादन सहित अन्य योजनाओं से जोड़ा जा सकता है।
बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन कश्यप, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विमल लकड़ा, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री दयानंद दुबे, जिला कृषि पदाधिकारी श्री असीम रंजन एक्का, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।