मुख्यमंत्री दीदी किचन में आज 19534 जरूरतमंदों ने किया भोजन

0

अब तक 12 लाख 48 हजार 321 जरूरतमंदों ने किया है भोजन

बाघमारा में शुरू से लेकर आज तक 2 लाख 83 हजार 278 जरुरतमदों ने किया भोजन

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को दोपहर एवं शाम का भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई।

उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले में 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई है। जिसमें बाघमारा प्रखंड में 61, बलियापुर में 23, धनबाद में 12, एग्यारकुंड में 18, गोविंदपुर में 39, कलियासोल में 20, निरसा में 27, पूर्वी टुंडी में 9, तोपचांची में 40 तथा टुंडी प्रखंड में 18 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री दीदी किचन के शुभारंभ से लेकर आज तक 12 लाख 48 हजार 321 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

आज 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन में 19,534 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है। जिसमें बाघमारा में 3432, बलियापुर में 1592, धनबाद में 1234, एग्यारकुंड में 1576, गोविंदपुर में 2346, कलियासोल में 2476, निरसा में में 1872, पूर्वी टुंडी में 1602, तोपचांची में 1682 तथा टुंडी प्रखंड में 1722 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

वहीं शुरू से लेकर आज तक बाघमारा में 283278, बलियापुर में 103944, धनबाद में 59576, एग्यारकुंड में 76438, गोविंदपुर में 152575, कलियासोल में 106711, निरसा में में 106401, पूर्वी टुंडी में 77416, तोपचांची में 184280 तथा टुंडी प्रखंड में 97702 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रियरंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री दीदी किचन में भोजन परोसते समय शारीरिक दूरी का पालन किया जाता है। लोगों को बैठा कर भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। भोजन परोसने से पहले और भोजन के बाद जरूरतमंदों को साबुन से हाथ भी साफ कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *