मुख्यमंत्री दीदी किचन में आज 22,531 जरूरतमंदों ने किया भोजन

0

रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन में 22,531 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया।

जिसमें बाघमारा में 2872, बलियापुर में 1625, धनबाद में 1523, एग्यारकुंड में 1872, गोविंदपुर में 3167, कलियासोल में 2678, निरसा में 1754, पूर्वी टुंडी में 1897, तोपचांची में 3421 तथा टुंडी प्रखंड में 1722 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।

उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले में 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई है। जिसमें बाघमारा प्रखंड में 61, बलियापुर में 23, धनबाद में 12, एग्यारकुंड में 18, गोविंदपुर में 39, कलियासोल में 20, निरसा में 27, पूर्वी टुंडी में 9, तोपचांची में 40 तथा टुंडी प्रखंड में 18 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *