मोबाइल कान्फ्रेंसिंग से सुनाया जा रहा बी.के.मुरली

0


डॉ आर लाल गुप्ता , लखीसराय
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत कजरा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा गीता पाठशाला के द्वारा ईश्वरीय महावाक्य “मुरली’ को मोबाइल कान्फ्रेंसिंग के द्वारा इच्छुक श्रद्धालुयों को प्रति दिन सुनाया जाता है। कोरोना वायरस के महामारी को लेकर देश में हुई नॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वैज्ञानिक पहलुओं को सम्मान देते हुए उक्त निर्णय लिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए कजरा गीता पाठशाला के संचालिका बी.के.संतोषी ने बताया कि कलियुग के बाद संगम यूग की बेला भी समाप्त होने के कगार पर है और आगामी युग के रूप में सत्युग का प्रादुर्भाव होनी है। जिसमें कलह क्लेश से अलग सुख-शांति की दुनिया दस्तक देने को आतुर है।ऐसे में धरा पर अवतरित भगवान को जानकर उनके अहसास में जीने से आत्मा को कल्याण करने का सुनहरे व अनमोल घड़ी को जाने नहीं देंगे बल्कि आत्मसात कर लें जो शाश्वत एवं सत्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *