01-04-2021 को पुराना बाजार चैंबर कार्यालय में 45 वर्ष के ऊपर सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का निशुल्क कैंप

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट कोरोना संक्रमण काल के दूसरे चरण के सक्रिय होने से आमजनों के लिए एक खुशखबरी भरी खबर आयी है कि अब 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। इसी सिलसिले में पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा आगामी 01-04-2021 वृहस्पतिवार को पुराना बाजार चैंबर कार्यालय,रतनजी रोड में एक निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन के कैंप का आयोजन किया गया है । पुराना बाजार चेंबर एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित इस कैंप में 45 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के कोई भी व्यक्ति इस कैंप में कोविड-19 का टीका निशुल्क ले सकते हैं। पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इसमें कोई भी दुकानदार एवं आम जनमानस निशुल्क वैक्सीन ले सकते हैं। वैक्सीन लेने वालों को अपने आधार कार्ड की प्रति लेकर आना होगा। पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष एवं जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के कोषाध्यक्ष श्री नौशाद आलम ने सभी दुकानदारों को वैक्सीन लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *