10 महिलाओं को मछली पालन किट, 2 लाभुकों को दिया मोपेड

0

कृषि प्रदर्शनी सह किसान संगोष्ठी

10 महिलाओं को मछली पालन किट, 2 लाभुकों को दिया मोपेड

जिला परिषद मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी सह किसान संगोष्ठी में मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड की योजना के तहत मत्स्य विक्रेता टुंडी प्रखंड के मोहम्मद हारेश अंसारी तथा कलिया क्षसोल प्रखंड के दिलीप दास को अनुदान पर आइस बॉक्स सहित मोपेड की चाभियां प्रदान की।

साथ ही चिंता महताइन, सविता देवी, कमला देवी, नुनीवाला महताइन, अंजू देवी, तोपु महताइन, सरिता कुमारी, बिजली महताइन, आरती देवी एवं दामिनी देवी को रंगीन मछली पालन करने की किट प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *