11जून को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाली जनसभा के लिए धनबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी जनसभा कार्यक्रम के तहत 11 जून को बस्ता कोला माइंस रेस्क्यू मैदान में होने वाले धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विशाल जनसभा को सफल करने के लिए आज धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा के आवास पर धनबाद विधानसभा के मुख्य कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के नौ वर्ष के पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत धनबाद लोकसभा क्षेत्र का विशाल जनसभा 11 जून को बस्ता कोला माइंस रेस्क्यू मैदान में धनबाद विधानसभा से पांच हजार से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भाग लेंगे। विशाल जनसभा को लेकर धनबाद विधानसभा के कार्यकर्त्ता में काफी उत्साह और उमंग है। धनबाद विधानसभा के सभी 458 बूथ से जनसभा में उपस्थिति होगी। विशाल जनसभा में मोटरसाइकिल, कार और टेंपो से कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नौ वर्ष के सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों से प्रत्येक वर्ग और बूथ स्तर पर लाभ पहुंचा है। विशाल जनसभा ऐतिहासिक होगा। विशाल जनसभा को सफल करने के लिए धनबाद विधानसभा के सभी मंडलों में बैठक हो गई है। सभी प्रमुख कार्यकर्ता इस बैठक को सफल करने के लिए लगे हुए हैं। 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और पुनः श्री नरेंद्र मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।

बैठक में जिला महामंत्री नितिन भट्ट, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून, महेंद्र शर्मा, मिल्टन पार्थसारथी, ललन मिश्रा, रजनीश तिवारी, मौसम सिंह, शिवेंद्र सिंह सोनू,आनंद खंडेलवाल, विकास मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, रवि सिन्हा ,सत्येंद्र ओझा,श्रीनिवास सिंह, राजकुमार मंडल, दीपक झा ,रामचंद्र पंडित ,संजय कुशवाहा, कृष्ण सिंह, दीपक सिंह,राजाराम दत्ता सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed